Ignou b.ed 2015 -2016

इस नए साल में बी.एड की फीस में काफी इजाफा होने की सम्भावना है .
Ignou बी.एड देश के सबसे बड़े डिस्टेंस एजुकेशन प्रोवाइडर होने की वजह से बी.एड डिस्टेंस एजुकेशन में भी काफी बढ़ोतरी होगी.इसके साथ साथ वेसे भी बी.एड 2  साल की हो गयी है .जिससे की बी.एड पहले से और ज्यादा मुश्किल हो गयी है . लेकिन भारतीय स्टूडेंट का रुझान देखते हुए अभी फिलहाल इसमें कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं .ताज़ा ही देश के सुप्रीम कोर्ट ने कहा व्यापमं द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को बीएड/एमएड में प्रवेश नहीं दिया जा सकता ऐसी कई घटना है जो बी.एड के विद्यार्थियों को सामना करना पड़ा था .अभी फ़िलहाल देश में कई पोस्ट बी.एड की आने वाली है जिसके मध्यनजर बी.एड की डिमांड देश में और बढ़ गयी है . और अधिक जानकारी के लिए पड़ते रहें . India's   No 1 Education and Business Portal.

1 comment:

  1. Thank you for sharing such informative information about Correspondence B.Ed. This is very helpful blog on Correspondence B.Ed. I will come here again for getting more information.

    ReplyDelete